1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की खास मुलाकात, तोहफे के तौर पर दी यादगार भेंट 

श्रीकांत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की खास मुलाकात
श्रीकांत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की खास मुलाकात

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से खास मुलाकात की जिसकी तस्वीरें श्रीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत 1983 वर्ल्ड कप में विजेता बनी भारतीय टीम के सदस्य थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को 1983 वर्ल्ड कप संस्करण के पदक भेंट किये। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए श्रीकांत उनके ऑफिस पहुंचे थे।

Ad

इन तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

माननीय मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिला और उन्हें 1983 वर्ल्ड कप संस्करण के पदक भेंट किये। हमारे राज्य में क्रिकेट और खेल के भविष्य के बारे में अद्भुत बातचीत हुई।
Ad

ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए - श्रीकांत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के श्रीकांत अक्सर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह देते नजर आते हैं। हाल में उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है। दरअसल, पंत को लगातार खेलने के मोके मिल रहे हैं लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इन मौकों को भुना पाने में सफल नहीं हो पा रहा। इसी वजह से श्रीकांत ने कहा कि अब समय आ गया है कि पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने टीम प्रबंधन की भी आलोचना की।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पंत को भारत आकर अपने खेल को फिर से शुरू करने का सुझाव दिया। 2023 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए उन्होंने पंत को क्रीज पर टिक कर खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर खिलाड़ी को इतने मौके नहीं मिलते हैं और आप हर बार आसानी से अपना विकेट फेंक रहे हो।

गौरतबल है कि पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भी टीम मैनेजमेंट ने मौका दिया था लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मैच में सिर्फ 10 रन बना पाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications