बीते सोमवार की शाम को 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो गया। उम्मीद लगाई जा रही थी कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें अपनी योजनाओं में शामिल नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए उनका चयन नहीं किया। शमी की गैरमौजूदगी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सवाल खड़े किये हैं। उनके मुताबिक दिग्गज तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श गेंदबाज होता और उनके पास नई गेंद से विकेट लेने की काबिलियत है, जिसकी कमी भारतीय टीम को खलेगी।
बीसीसीआई के द्वारा घोषित किये गए स्क्वाड में तेज गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या भी हैं। शमी को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है, बल्कि उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए श्रीकांत ने शमी के न चुने जाने को लेकर कहा,
मोहम्मद शमी को होना चाहिए था। आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। शमी को ऑस्ट्रेलिया में उछाल मिल सकती है, उनके पास हाई-आर्म एक्शन है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को दूर तथा दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर लेकर आ सकते हैं। पहले 3 ओवर में वह 2-3 विकेट ले सकते हैं। उन्हें क्यों नहीं चुना गया? आपके पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल अच्छे हैं। जहां तक मेरा सवाल है, चौथे मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी होने चाहिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हर समय बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल यूएई में खेले गए वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद से उन्हें छोटे प्रारूप में नहीं चुना गया है। हालाँकि उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे। इस दौरान शमी ने नई गेंद से काफी विकेट चटकाए थे।
शमी के आईपीएल के प्रदर्शन और नई गेंद से विकेट लेने की काबिलियत का जिक्र करते हुए श्रीकांत ने कहा,
आप कैसे कह सकते हैं कि शमी चीजों की योजना में नहीं हैं। वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। उनका शानदार आईपीएल रिकॉर्ड देखिये, उन्हें शुरुआती विकेट मिले हैं। आपको शुरुआती सफलताओं की ज़रूरत है, यह आपको कौन देगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।