शुभमन गिल के प्रदर्शन पर वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने उठाया सवाल, विराट कोहली का दिया उदाहरण 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा लेकिन उनका बेहतरीन प्रदर्शन घरेलू सरजमीं पर ही ज्यादा देखने को मिला। विदेशों में उनका बल्ला अधिकतर मौकों पर खामोश रहा। कुछ ऐसा ही नजारा सेंचुरियन टेस्ट में भी देखने को मिला, जिसकी दोनों पारियों में उनके बल्ले से क्रमशः 2 और 26 रन आये। इस बीच युवा खिलाड़ी को लेकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि शुभमन गिल को विदेशों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना शुरू करना होगा ताकि वह उम्मीदों पर खरा उतरें और टीम के लिए योगदान दें।

2023 में शुभमन गिल उन दो बल्लेबाजों में एक रहे, जो 2000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे। उनका बल्ला सबसे ज्यादा वनडे फॉर्मेट में चला, जिसमें वह सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे और 1500 से अधिक रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी बनाया। अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में भी गिल ने 350 से ज्यादा रन बनाये। वहीं T20I में भी उनके बल्ले से एक शतक आया।

वनडे फॉर्मेट में सफलता पाने के बावजूद शुभमन गिल अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं। 24 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 19 पारियों में 31.06 की औसत से 994 रन दर्ज हैं। हालाँकि, पिछली सात टेस्ट पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं और उनकी जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को टेस्ट फॉर्मेट में पिछली कुछ पारियों में नंबर 3 पर मौका दिया जा रहा है, जो अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पोजीशन है लेकिन गिल अभी तक अपना सिक्का नहीं जमा पाए हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल को लेकर कहा,

शुभमन गिल को दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सिर्फ उपमहाद्वीप में रन बनाने से मदद नहीं मिलती। उन्हें विदेशों में रन बनाने होंगे। हम विराट कोहली को किंग क्यों कह रहे हैं? पिछले एक साल में भी उनके रिकॉर्ड को देखें, चाहे वह टेस्ट मैच हो, वनडे हो या T20I। मुझे और कुछ नहीं कहना है। हां, मैं स्वीकार करता हूं कि आप हर बार विराट कोहली पैदा नहीं कर सकते। हर कोई विराट कोहली (कोहली जैसे आंकड़े) तैयार नहीं कर सकता। लेकिन आपको कोशिश करनी होगी और कम से कम उस कद तक पहुंचना होगा।
मुझे लगता है कि शुभमन गिल के बारे में हाइप है कि विराट कोहली के बाद उनका नंबर है। मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। मैं उन्हें ना ही ओवररेटेड और ना ही कम आंकना चाहूंगा।

Quick Links