वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए इन 15 खिलाड़‍ियों को मिलनी चाहिए जगह, पूर्व चयनकर्ता ने चुना अपना पसंदीदा स्‍क्‍वाड

India v Australia - 3rd ODI
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने 15 पसंदीदा भारतीय खिलाड़‍ियों के नाम बताए

भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्‍टूबर से वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket Odi World Cup 2023) का आयोजन होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम (India Cricket Team) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में खेलेगी।

विश्‍व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इससे पहले अपना पसंदीदा स्‍क्‍वाड बताया है। स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने श्रीकांत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने आगामी वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए 15 नाम चुने हैं। श्रीकांत ने अपनी टीम में सबसे पहले कप्‍तान रोहित शर्मा का नाम लिया।

पूर्व चयनकर्ता ने साफ किया कि वो बल्‍लेबाजी क्रम के हिसाब से टीम के खिलाड़‍ियों का नाम नहीं बता रहे हैं। इस तरह उन्‍होंने 15 नामों की घोषणा की। श्रीकांत ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्‍मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के नाम पर मुहर लगाई।

स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में श्रीकांत ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं करके फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि, उनका मानना है कि ये 15 नाम टीम को खिताब दिलाने का दम रखते हैं। वैसे, श्रीकांत के स्‍क्‍वाड में शामिल केएल राहुल की फिटनेस अब तक साबित नहीं हो पाई है। राहुल एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं, लेकिन दर्द के कारण वो पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले मैच में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे।

देखना दिलचस्‍प होगा कि राहुल वर्ल्‍ड कप से पहले फिट होकर राष्‍ट्रीय टीम में लौटते हैं कि नहीं। बहरहाल, भारतीय टीम इस समय एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत एशिया कप में अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now