K Srikkanth Called Shubman Gill an Overrated Player: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की इस हार के बाद से हाहाकार की स्थिति है, जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है।
भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी निराश किया है। जहां उन्होंने ज्यादा कुछ खास नहीं किया और इस पूरी सीरीज में 3 मैचों की 5 पारियों में महज 18.60 की काफी साधारण औसत से 93 रन बनाए। गिल के इस प्रदर्शन पर भले ही किसी की नजर ना पड़ी हो, लेकिन यहां पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के. श्रीकांत ने शुभमन गिल को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
श्रीकांत ने शुभमन गिल को बताया ओवररेटेड खिलाड़ी
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल के ओवररेटेड खिलाड़ी करार देते हुए बताया कि वो 10 में से 9 बार फेल होते हैं। के. श्रीकांत ने कहा एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,
“मैंने हमेशा से यह कहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर है लेकिन कोई मेरी बात नहीं सुनता। वह बहुत ज्यादा ओवररेटेड क्रिकेटर हैं। जब गिल को इतने ज्यादा मौके मिल रहे हैं तो किसी को यह हैरानी हो सकती है कि क्या सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट में इतने अवसर मिल सकते थे।"
इसके बाद आगे उन्होंने कहा,
"उदाहरण के लिए रुतुराज गायकवाड़ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। लेकिन उसे चुनने की फिक्र किसी को नहीं है। इसी बीच साई सुदर्शन इंडिया एक दौरों पर कमाल का खेल दिखा रहे हैं। आपको इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाना चाहिए। लेकिन वे घूम-फिरकर गिल को ही चुन रहे हैं।"
गिल को 10 में से 10 बार मिल रहे हैं मौके
ये दिग्गज खिलाड़ी यहीं पर नहीं रूका और आगे कहा कि,
"गिल इस समय इसलिए बच रहे हैं क्योंकि उन्हें 10 मौके मिलते हैं और वह 9 बार फेल होने के बाद 10वें मौके पर रन बना देते हैं। और इस वजह से उन्हें रन बनाने के 10 और मौके मिल जाते हैं। कोई भी और हर कोई भारतीय पिचों पर रन बना सकता है। असली चुनौती भारत से बाहर SENA देशों में रन बनाने की है। और जहां केएल राहुल जैसे खिलाड़ी परीक्षा पास करते हैं।"