ENGvIND: दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में किया गया शामिल

दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को चोटिल जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम में जगह मिली है। वाशिंगटन सुंदर वनडे टीम का भी हिस्सा थे, इसलिए एकदिवसीय टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जबकि वाशिंगटन सुंदर को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बुमराह दूसरा टी20 मैच नहीं खेले थे, जबकि सुंदर दोनों ही मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज तक फिट नहीं हो पाएंगे इसीलिए इनकी जगह चाहर और पांड्या को जगह मिली है। दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या दोनों ही इस वक्त इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। इंग्लैंड लॉयंस और वेस्टइंडीज ए के साथ हो रहे त्रिकोणीय सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दीपक चाहर ने अभी तक इंग्लैंड दौरे पर 5 मैच खेले हैं जिसमें वो 13 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी काफी बढ़िया रहा है। दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें इंडिया ए टीम में भी जगह मिली थी। वहीं दूसरी तरफ अगर क्रुणाल पांड्या की अगर बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। 3 मैचों में वो केवल 2 विकेट ही निकाल पाए हैं और बल्लेबाजी में मात्र 3 रन ही बना सके हैं लेकिन उन्हें आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दूसरा मैच कार्डिफ में और तीसरा मैच 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।