विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। के एस भरत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया जाएगा।स्पोर्टस्टार से बातचीत में के एस भरत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू मैच तैयारियों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस साल डोमेस्टिक मैचों का आयोजन होना काफी मुश्किल है।ये भी पढ़ें: मुथैया मुरलीधरन ने एम एस धोनी की कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रियाके एस भरत ने कहा, कोरोना वायरस के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले किसी भी घरेलू सीरीज का होना काफी मुश्किल है। हालांकि किसी भी क्रिकेटर के लिए घरेलू क्रिकेट तैयारी के लिए बेहतरीन माध्यम होता। लेकिन मैं अपने आपको लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से मौका दे रहा हूं।WATCH: Talk about a stunning one-handed catch! 👏👏Andhra skipper K S Bharat takes a sensational catch as Gujarat lose Priyank Panchal. Video of that catch 👇👇https://t.co/Or0cteEDtg#GUJvAP #RanjiTrophy @paytm @KonaBharat pic.twitter.com/8l7FZq87sw— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 13, 2020के एस भरत आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन के टेस्ट मैच सेंटर में सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने चयन को लेकर वो ज्यादा चिंतित नहीं हैं लेकिन अपनी तरफ से वो पूरी तैयारी कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: जब भी हरभजन सिंह मुझे आउट करते थे तो भारतीय खिलाड़ी एक शब्द कहते थे - एडम गिलक्रिस्टमैं आगे वाने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं। मेरा काम है किसी भी टीम के लिए मैदान में जाकर बेहतर प्रदर्शन करना, फिर चाहे वो कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो। अगर सच कहूं तो मैं किसी भी मौके के लिए तैयार हूं, चाहे कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट के तौर पर मुझे बुलाए तो भी मैं पूरी तरह तैयार हूं। लेकिन मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना।Thank you for nominating me @coach_rsridhar Sir . Here are some of my favourite drills . indiancricketteam #homeworkout #wicketkeeping#drills https://t.co/74vo5Um15C— KonaSrikarBharat (@KonaBharat) June 21, 2020के एस भरत का चयन दो बार भारतीय टीम में हो चुका हैआपको बता दें कि के एस भरत का चयन भारतीय टीम में 2 बार हो चुका है। पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा के विकल्प के तौर पर उन्हें बुलाया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 में जब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कनकशन का शिकार हुए थे तब उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई थी। के एस भरत ने खुशी जताई की चयनकर्ता उनके ऊपर नजर रखे हुए थे।