KS Bharat Test Career: टीम इंडिया के पास अब इस साल कोई भी वनडे मैच नहीं बचा है। जिसके बाद भारतीय टीम और कोच गौतम गंभीर का पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है। श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट से एक महीने से भी ज्यादा के ब्रेक पर रहने वाली है। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि टीम इंडिया को आगे बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।
जिसको लेकर ये घरेलू टूर्नामेंट टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाले हैं। वहीं टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने अभी तक टीम इंडिया के लिए महज 7 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक बल्ले से टीम इंडिया को काफी निराश किया है। अब महज 30 साल की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है।
क्या 30 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर
जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की। केएस भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए महज 7 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनका बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में भरत के बल्ले से महज 221 रन ही निकले हैं। वह भारत के लिए एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 44 रन का रहा है। आखिरी बार इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के साथ खेली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में भी भरत ने अपने खराब प्रदर्शन से टीम को काफी निराश किया था। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन भी किया। अब ऋषभ पंत भी फिट हो चुके हैं और टी20 व वनडे के बाद टेस्ट में भी वापसी को तैयार हैं।
पंत की वापसी से हुआ खतरा
कार एक्सीडेंट के बाद करीब 14 महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद अब पंत की वापसी हो गई है। वनडे और टी20 क्रिकेट के बाद अब पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होना लगभग तय है। उससे पहले पंत अब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल सकते हैं। साल 2022 के बाद से ये पंत का पहला रेड बॉल क्रिकेट का टूर्नामेंट होगा। यही कारण है कि अब पंत और जुरेल के होते हुए तीसरे विकेटकीपर का होना लगभग नामुमकिन है। वहीं केएल राहुल विकेटकीपिंग के तीसरे विकल्प भी हैं।