ECS T10 Kiel (Germany) के फाइनल मैच में Kummerfelder Sportverein (KSV) का सामना MTV Stallions (MTV) के खिलाफ किएल क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
ECS T10 Kiel के पहले सेमीफाइनल में SC Europa को Kummerfelder Sportverein ने 8 विकेट से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में PSV Hann-Munden को MTV Stallions ने चार विकेट से हराया। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रही थी।
ECS T10 Kiel (KSV vs MTV) के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Kummerfelder Sportverein
मुहम्मद समीउल्लाह, दिलराज सिंह, शोएब आज़म खान, राजन शर्मा, सैयद जैद हसन, आशीष शर्मा, विक्टर वुसुमुज़ी, शकिब नायबखेल, मुहम्मद हज़रत सैद, सफीउल्लाह अहमदज़ई, अवि सोनी
MTV Stallions
सचिन मैंडी, बृजेश प्रजापति, सूरजलाल मोतीलाल, प्रशांत पोथरलंका, मोहम्मद फ़ारूक़ अरबज़ई, गौरव सिंह राठौर, इफ्तिखार याकूब अली, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, असग़र अमरखिल, सूरज सिंह
मैच डिटेल
मैच - Kummerfelder Sportverein vs MTV Stallions, फाइनल
तारीख - 12 जून 2021, 5.30 PM IST
स्थान - किएल क्रिकेट ग्राउंड, किएल
पिच रिपोर्ट
किएल क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक के मैचों को देखते हुए पहले खेलते हुए 90 से ऊपर का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 90-100 के स्कोर पर होगी।
ECS T10 Kiel Dream11 Fantasy Suggestions (KSV vs MTV)
Fantasy Suggestion#1: सचिन मैंडी, बृजेश प्रजापति, शोएब आज़म खान, राजन शर्मा, मोहम्मद फ़ारूक़ अरबज़ई, मुहम्मद समीउल्लाह, गौरव सिंह राठौर, विक्टर वुसुमुज़ी, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, मुहम्मद हज़रत सैद
कप्तान: शोएब आज़म खान, उप-कप्तान: गौरव सिंह राठौर
Fantasy Suggestion#2: सचिन मैंडी, बृजेश प्रजापति, शोएब आज़म खान, आशीष शर्मा, मोहम्मद फ़ारूक़ अरबज़ई, मुहम्मद समीउल्लाह, गौरव सिंह राठौर, विक्टर वुसुमुज़ी, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, अवि सोनी
कप्तान: मुहम्मद समीउल्लाह, उप-कप्तान: प्रकाश सिंह
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें