ECS T10 Kiel (Germany) के 35वें मैच में Kummerfelder Sportverein (KSV) का सामना SC Europa (SCE) के खिलाफ किएल क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
ECS T10 Kiel में SC Europa ने पांच मैच खेले हैं और चार मैचों में जीत हासिल की, वहीं Kummerfelder Sportverein ने अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी चार मैचों में जीत हासिल की है।
ECS T10 Kiel (KSV vs SCE) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Kummerfelder Sportverein
मुहम्मद समीउल्लाह, दिलराज सिंह, असद अहमद खान, अध्याय दत्ता, आशीष शर्मा, शोएब आज़म खान, विक्टर वुसुमुज़ी, मुसादिक अहमद, मुहम्मद हज़रत सैद, सफीउल्लाह अहमदज़ई, अवि सोनी
SC Europa
साहेल दार्विश, दाऊद खान, मुहम्मद मोहसिन, मोहिबुल्लाह नायेल, मुहम्मद खान ओरियाखेल, बावर अतीक़ुल्लाह, समीउल्लाह हबीबी, मुहम्मद काशिफ अब्बासी, इस्राफील आरयूबी, देव राणा, बिलाल शिनवारी
मैच डिटेल
मैच - Kummerfelder Sportverein vs SC Europa, मैच 35
तारीख - 9 जून 2021, 4.30 PM IST
स्थान - किएल क्रिकेट ग्राउंड, किएल
पिच रिपोर्ट
किएल क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक के मैचों को देखते हुए पहले खेलते हुए 90 से ऊपर का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 90-100 के स्कोर पर होगी।
ECS T10 Kiel Dream11 Fantasy Suggestions (KSV vs SCE)
Fantasy Suggestion#1: दाऊद खान, शोएब आज़म खान, आशीष शर्मा, असद अहमद खान, मुसादिक अहमद, मुहम्मद समीउल्लाह, इस्राफील आरयूबी, बिलाल शिनवारी, देव राणा, मुहम्मद हज़रत सैद, अवि सोनी
कप्तान: इस्राफील आरयूबी, उप-कप्तान: मुसादिक अहमद
Fantasy Suggestion#2: दाऊद खान, शोएब आज़म खान, आशीष शर्मा, मुहम्मद खान ओरियाखेल, मुसादिक अहमद, मुहम्मद समीउल्लाह, इस्राफील आरयूबी, बिलाल शिनवारी, देव राणा, मुहम्मद हज़रत सैद, विक्टर वुसुमुज़ी
कप्तान: मुहम्मद हज़रत सैद, उप-कप्तान: दाऊद खान
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें