KT vs JS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Lanka Premier League (LPL) मैच के लिए - 9 दिसंबर, 2020

LPL , 16वां मैच
LPL , 16वां मैच

लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के 16वें मुकाबले में हंबनटोटा में कैंडी टस्कर्स और जाफना स्टेलियंस के बीच अहम मुकाबला खेले जाने वाला है। जाफना की टीम इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और उनके 6 मैचों के बाद 9 अंक हैं। उनकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन टीम एक और जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

Ad

दूसरी तरफ कैंडी टस्कर्स का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है और टीम को 6 मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है। उनकी टीम को कुसल परेरा और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी। भले ही इस मैच में कैंडी की टीम को जीत की ज्यादा जरूरत है, लेकिन जाफना की टीम जीत की प्रबल दावेदार होने वाली है।

LPL के मैच के लिए दोनों टीमें

कैंडी टस्कर्स

कुसल मेंडिस, असेला गुनारत्ने, प्रियमल परेरा, इशान जयरत्ने, दिलरुवान परेरा, कुसल परेरा, निशान मदुशका, नुवान प्रदीप, सीकुगे प्रसन्ना, कमिंडु मेंडिस, कवीशा एंजुला, लसिथ अंबुलदेनिया, लहिरु समराकून, चमीकरा एडिरीसिंघे, विश्वा फर्नान्डो, केविन कोथीगोड़ा, इरफान पठान, रहमानुल्लाह गुरबाज, ब्रैंडन टेलर, नवीन उल हक, मुनाफ पटेल, डेल स्टेन।

जाफना स्टेलियंस

थिसारा परेरा, जॉनसन चार्ल्स, वनिंदु हसारंगा, अविष्का फर्नान्डो, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, धनंजय डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नान्डो, टॉम मूर्स, काइल एबॉट, डुएन ओलिवियर, मिनोद भनुका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश टीकशना, चरिथ असालंका, नुवंदिनु फर्नान्डो, कंनागर्तनम कपिलराज, दिनोशन, विजयकांत, प्रभात जयसूर्या, विजेयराज।

LPL के 16वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कैंडी टस्कर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, ब्रैंडन टेलर, असेला गुनारत्ने, कमिंदु मेंडिस, इरफान पठान, दिलरुवान परेरा, नुवान प्रदीप, नवीन उल हक और विश्वा फर्नान्डो

जाफना स्टेलियंस

अविष्का फर्नान्डो, मिनोद भनुका, जॉनसन चार्ल्स, शोएब मलिक, डुएल ओलिवियर, विजयकांत वियसकांत, धनंयजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, वनिंदु हसारंगा, चतुरंगा डी सिल्वा और बिनुरा फर्नान्डो।

मैच डिटेल

मैच - कैंडी टस्कर्स vs जाफना स्टेलियंस, 16वां मैच

तारीख - 9 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार दोपहर 3:30 बजे से

स्थान - महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा

पिच रिपोर्ट

हंबनटोटा में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। शुरुआत में गेंद स्विंग हो सकती है जिससे पावरप्ले में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है। मैच के आगे चलते हुए पिच धीमा हो सकता है और स्पिनर्स भी मैच में आ सकते हैं। हालांकि दोपहर में मैच होने के कारण दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।

KT और JF के बीच होने वाले LPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestions #1: कुसल परेरा, भनुका, फर्नान्डो, गुनारत्ने, मेंडिस, गुरबाज, हसारंगा, थिसारा परेरा, ओलिवियर, लकमल और नुवान प्रदीप।

कप्तान - कुसल परेरा, उपकप्तान - वनिंदु हसारंगा

Fantasy Suggestion #2: कुसल परेरा, भनुका, फर्नान्डो, गुनारत्ने, गुरबाज, मलिक, हसारंगा, थिसारा परेरा, ओलिवियर, फर्नान्डो और नुवीन प्रदीप।

कप्तान - हसारंगा, उपकप्तान - गुरबाज

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications