दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA T20 चैलेंज के चौथे मुकाबले में नाइट्स का मुकाबला डॉल्फिंस से 20 फरवरी को होने वाला है। CSA का यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड में होगा।
नाइट्स को पहले मुकाबले में टाइटंस के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में शिकस्त मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स ने 116 रन बनाए थे, लेकिन टाइटंस ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवरों में इस स्कोर को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। नाइट्स की टीम बाउंस बैक करते हुए पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे। दूसरी तरफ डॉल्फिंस ने अपने पहले मुकाबले में केप कोबराज़ को रोमांचक मैच में शिकस्त दी। अब उनकी नजर पहले मैच के प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज करना चाहेंगे।
CSA के लिए दोनों टीमें
नाइट्स
जोनाथन वैंडियर, पीट वैन बिल्जोन, रेनर्ड वैन टोंडर, ग्रांट मोकोएना, मैथ्यू क्लाइनवेलड्ट, एंड्रिस गौस, वैंडिले मकवेतु, शॉन वॉन बर्ग, फेरिस्को एडम्स, बुलेलो बदाजा, पैट्रिक क्रुगर, अलफ्रेड मोथोआ, मिगेल प्रिटोरियस, गेराल्ड कोएट्जी, जैक्स सिनमन, फरहान बेहारदीन।
डॉल्फिंस
केशव महाराज, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रोबी फ्राईलिंक, कीगन पीटरसन, ग्रांट रोएलफ्सेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, रुआन डे स्वार्ड्ट, डार्न डुपवेलियन, मंगालिसो मोसेहले, सेनुरन मुथुस्वामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, ईथान बोस्च और ओट्टनील बार्टमैन।
CSA के चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
नाइट्स
एंड्रिस गौस, जैक्स सिनमन, पैट्रिक क्रुगर, पीट वैन बिल्जोन, ग्रांट मोकोएना, फरहान बेहारदीन, शॉन वॉन बर्ग, फेरिस्को एडम्स, एल्फेजद मोथोआ, एमबुलेलो बुदाजा, मिगेल प्रिटोरियस।
डॉल्फिंस
ग्रांट रोएलोफसेन, सरेल एर्वी, सेनुरन मुथस्वामी, डेविड मिलर, खायो जोंडो, एंडिले फेलुकवायो, रोबी फ्राईलिंक, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज, डार्न दूपवेलियन और केर्विन मुंग्रु।
मैच डिटेल
मैच - नाइट्स vs डॉल्फिंस, चौथा मैच
तारीख - 20 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6 बजे
स्थान - किंग्समीड, डरबन
पिच रिपोर्ट
डरबन के किंग्समीड में ट्रैक गेंदबाजी के लिए ज्यादा फायदेमंद रही है। स्पिनर्स से ज्यादा यह तेज गेंदबाजों को फायदा दे रही है और उन्हें यहां अच्छा उछाल मिल रहा है। दोनों टीमों की नजर टॉस को जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
KTS vs DOL के बीच CSA T20 चैलेंज के चौथे मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: ग्रांट रोएलोफसेन, एंड्रिस गौस, खाया जोंडो, पीट वैन बिल्जोन, डेविड मिलर, रोबी फ्राईलिंक, सेनुरन मुथुस्वामी, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, मिगेल प्रिटोरियस, डार्न डूपवेलियन।
कप्तान - डेविड मिलर, उपकप्तान - केशव महाराज