कुलदीप यादव की सफलता का श्रेय अनिल कुंबले को जाता है: सुरेश रैना

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वनडे सीरीज में कुलदीप का प्रदर्शन लाजवाब रहा और साथ ही पहले टी20 में वो मैन ऑफ़ द मैच भी रहे। कुलदीप यादव की प्रशंसा क्रिकेट जगत में खूब की जा रही है और हाल ही में उनकी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के कप्तान और भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने उनके हालिया प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया है और उनके इस प्रदर्शन का श्रेय रैना ने भारत के पूर्व महान स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले को दिया है। सुरेश रैना ने एक इवेंट के दौरान कुलदीप यादव की सफलता का श्रेय अनिल कुंबले को देते हुए कहा कि कुलदीप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उनकी गेंदबाजी का श्रेय अनिल कुंबले को जाना चाहिए। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंदबाजी को लेकर बहुत मेहनत की है। मैं कुलदीप से आईपीएल के दौरान बात करता रहता था और वह अनिल भाई की बताई बातों को मुझसे साझा करता था। उन्होंने आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग के साथ मिलकर भी बहुत कुछ सीखा है। कुलदीप यादव की प्रशंसा करते हुए सुरेश रैना ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने इस इवेंट के दौरान अपनी वापसी को लेकर भी कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। जिंदगी में कुछ भी पाना आसान नहीं होता है। यदि आप वर्तमान समय में अपने खेल को एन्जॉय कर रहे हो, तो आप अपने भविष्य के लिये अच्छा कर रहे हो और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही टीम में वापस आऊंगा। हाल ही में 'यो यो टेस्ट' में फेल होने की खबरों को लेकर सुरेश रैना ने कहा कि इसका जवाब आप बीसीसीआई से मांग सकते है। सुरेश रैना फ़िलहाल रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। उनकी टीम को रणजी के पहले मुकाबले में रेलवेज से करारी हार का सामना करना पड़ा था। रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच 14 अक्टूबर से शुरू होंगे और रैना चाहेंगे की वह घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जल्द ही वापसी करेंगे।