बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर कुलदीप सेन ने अपना सपना किया पूरा, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट

कुलदीप सेन द्वारा शेयर की गई तस्वीरें
कुलदीप सेन द्वारा शेयर की गई तस्वीरें

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आने वाले गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने आज भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच में अपना अंत्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। भले ही भारत यह मैच हार गई लेकिन कुलदीप सेन ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में दो विकेट झटके। इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में कुलदीप को पदार्पण का मौका दिया गया। एमपी के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था और इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। पहले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

अपने डेब्यू को लेकर इस खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में उन्होंने वो मूमेंट साझा किया जब उन्हें कप्तान से डेब्यू कैप मिली। वहीं अन्य तस्वीरों में वो टीम के खिलाड़ियो के साथ और गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-

सपना। बहुत ही खास लम्हा।

बता दें, रीवा की गलियों में खेलते हुए कुलदीप का टैलेंट उनके बचपन के कोच एरिल एंथोनी ने पहचाना था और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी थी। 2018 में उन्होंने अपना पहला रणजी मैच खेला। चार साल की मेहनत के बाद 2022 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा। इस सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया जब उन्होंने 4 विकेट हासिल किए।

गौरतलब है कि कुलदीप सेन का इससे पहले भी भारतीय टीम में चयन हुआ था। एशिया कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनका नाम सामने आया था। बाद में बीसीसीआई ने टीम को बदल दिया था जिससे उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। कुलदीप ने आईपीएल में कई बार 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है जिसकी वजह से फैंस उन्हें भारतीय टीम में भी देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now