सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने भारतीय टीम के दो दिग्गज स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों गेंदबाजों के अंदर सबसे बड़ी कमी ये है कि ये बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। ये केवल फुल टाइम गेंदबाज हैं। शायद यही वजह है कि एशिया कप के लिए युजवेंद्र चहल का चयन भारतीय टीम में नहीं किया गया।
एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि युजवेंद्र चहल एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
कुलदीप और चहल बैटिंग नहीं कर पाते हैं - टॉम मूडी
टॉम मूडी के मुताबिक चहल बैटिंग नहीं कर पाते हैं और शायद इसी वजह से उनको टीम में जगह नहीं मिली। स्टार स्पोर्ट्स/ईएसपीएन क्रिकइन्फो के सेलेक्शन डे लाइव प्रोग्राम में उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं लेकिन इसके आगे कुछ नहीं। ये दोनों बल्लेबाज इसके अलावा और कुछ नहीं कर पाते हैं। ये आठवें नंबर पर बैटिंग नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से बल्लेबाजी में वो गहराई नहीं रह जाती है। मुझे लगता है कि चहल के खिलाफ शायद यही चीज गई है।
आपको बता दें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी ये मानना है कि टीम इंडिया में कुलदीप का चयन इसलिए हुआ क्योंकि वो बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा थोड़ी बहुत बैटिंग भी कर लेते हैं। गावस्कर ने कहा,
कुलदीप यादव निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी कर लेते हैं। इसी वजह से शायद उन्हें चहल से पहले टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा बाएं हाथ का होने की वजह से वो एक वैरायटी लेकर आते