कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप में इन दोनों गेंदबाजों को एकसाथ खिलाना काफी मुश्किल होगा। वसीम जाफर के मुताबिक अगर चहल ने आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर वो कुलदीप यादव से इस रेस में आगे निकल सकते हैं।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों ही स्पिनर्स को एकसाथ टीम में खिलाया जाता है या नहीं। पिछले वर्ल्ड कप में कुलदीप और चहल की जोड़ी ने हिस्सा लिया था और काफी सफलता भी हासिल की थी।
कुलदीप यादव इस वक्त चहल से थोड़ा आगे हैं - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक कुलदीप यादव इस वक्त वर्ल्ड कप की रेस में चहल से आगे हैं लेकिन अगर चहल ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो फिर वो आगे निकल जाएंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव इस वक्त रेस में युजवेंद्र चहल से थोड़ा आगे हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर चहल को मौका मिले और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर वो आगे हो सकते हैं। वर्ल्ड कप टीम में दोनों ही स्पिनर्स का एकसाथ खेलना काफी मुश्किल है।
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने अभी तक अपने वनडे करियर में कुल मिलाकर 81 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31.50 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 134 विकेट चटकाए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। उनका औसत 27.13 का रहा है। ऐसे में दोनों ही गेंदबाजों का रिकॉर्ड लगभग बराबरी का है और देखने वाली बात होगी कि किसे मौका मिलता है।