सोशल मीडिया पर आए दिन हैकर्स का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं तक के अकाउंट्स हैकर्स का शिकार होते रहते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का नाम उस सेलेब्रिटी लिस्ट में जुड़ गया है जिनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। हैकर्स ने स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट सोमवार शाम को हैक कर लिया है। कुलदीप के अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो अपलोड भी की गईं। कुलदीप यादव को जैसे ही इस बात का पता चला तो वो तुरंत चौकन्ने हो गए और अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से हैकर्स द्वारा साझा की गई तस्वीर भी डिलीट कर दी। बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। कुलदीप ने हैकर्स द्वारा किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए ट्वीट कर माफी मांगी। कुलदीप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं अनचाही पोस्ट के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो कुछ देर पहले मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई। मेरा इंस्टाग्राम पोस्ट किसी ने हैक कर लिया था। मैं अपना पास्वर्ड प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा। इसे समझने के लिए धन्यवाद।’
कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 17 विकेट लेकर किसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्हें अंगूठे के चोट के कारण पहले टी 20 मैच के अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। दूसरा टी 20 मैच आज रात सेंचुरियन में खेल जाएगा। ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारतीय शूटर और बीजिंग ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट टर्किश आर्मी द्वारा हैक कर लिया गया था जिससे टर्की के समर्थन में कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किये थे। इसके बाद खेल उपकरण बनाने वाली कम्पनी योनेक्स का भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ जिससे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु के खिलाफ़ टिप्पणी की गई जिसमें उनके साथ योनेक्स का प्रायोजक करार टूटने की सूचना थी जिसका कारण उनका भारत जैसे गरीब देश से सम्बंध रखना बताया गया। बाद में योनेक्स ने इसके लिए माफी मांगी।