वीडियो: वनडे मैचों में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने कुलदीप यादव

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन मैदान पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 50 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत के 252 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 202 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने मैच में हैट्रिक लिया और एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले अब वो तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले एकदिवसीय में ये रिकॉर्ड सिर्फ चेतन शर्मा (1987) और कपिल देव (1991) ने बनाया था। कुलदीप ने सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट किया। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को वेड ने खेलना चाहा। लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर विकेट पर लग गई। इसके बाद कुलदीप ने एश्टन एगर को पगबाधा आउट कर चलता किया। अपनी हैट्रिक उन्होंने पैट कमिंस के विकेट के साथ पूरी की। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर कमिंस का शानदार कैच पकड़ा। कुलदीप यादव की शानदार हैट्रिक का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें