डब्लिन में आरयलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मुकाबले में भारत की जीत के नायक रहे कुलदीप यादव को खुशी है कि उन्होंने यूके टूर की शुरूआत शानदार तरीके से की। इसके अलावा उनके मुताबिक अगर वो ऐसी गेंदबाजी जारी रखते हैं, तो इंग्लैंड टीम भी परेशानी में आ सकती है। कुलदीप ने आरयलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और साथ ही में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरामनी में कुलदीप यादव ने कहा, "मेरा यह यूके का पहला टूर है और इसकी शुरूआत अच्छी रही है। मेरे हिसाब से विकेट अच्छा था, लेकिन गेंद टर्न हो रहा था। हमने सही जगह पर गेंद डाली। इसके अलावा गेंदबाजी करते वक्त मैं और युजवेंद्र चहल काफी बातचीत करते हैं। चहल ने मुझे बताया कि विकेट धीमा है और अगर हम इंग्लैंड में भी अपनी विविधताओं का इस्तेमाल अच्छे से करते हैं, तो हम उन्हें भी दिक्कत में डाल सकते हैं।" भारतीय टीम द्वारा बनाए गए 208 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने तेज गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया, लेकिन जैसे ही कमान चहल और कुलदीप ने संभाली। आयरलैंड के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो गया और टीम ने विकेट भी गंवा दिए। चहल और कुलदीप ने मिलकर 8 ओवरों में 59 रन देकर 7 विकेट लिए। आयरलैंड टूर के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के लंबे और मुश्किल दौरे पर भी जाना है, जहां इन दोनों स्पिनर्स का किरदार काफी अहम होने वाला है। भारतीय स्पिनर्स अपने इस प्रदर्शन को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे। भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले मैच में शानदार रहा। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रन बनाए, तो गेंदबाजोंं ने भी अपना काम अच्छे से किया। दूसरी तरफ टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी साफ कर दिया है कि आने वाले मैचों में टीम में प्रयोग जारी रहेंगे और सभी खिलाड़ियों को पूरे मौके दिए जाएंगे।