कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बचपन के कोच ने उनके टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप के कोच कपिल देव पांडे का कहना है कि कुलदीप यादव बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने आपको साबित करने का मौका नहीं मिला।
कपिल देव पांडे ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं लेकिन कुलदीप यादव का कप्तान और कोच के साथ कुछ इश्यू था और इसी वजह से उन्हें साइडलाइन कर दिया गया। पांडे के मुताबिक कुलदीप यादव को चोटिल होने से पहले ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
कुलदीप यादव के कोच ने न्यूज 18 से बातचीत में दिग्गज स्पिनर को बाहर किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "अश्विन और जडेजा काफी बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन कुलदीप यादव जब परफॉर्म भी कर रहे थे तब भी उनको मौका नहीं मिला था। उस समय कप्तान और कोच के साथ इश्यू की वजह से उन्हें साइडलाइन कर दिया गया। मेरे हिसाब से इंजरी से पहले ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।"
कुलदीप यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले - कपिल देव पांडे, कुलदीप के कोच
कपिल देव पांडे ने आगे कहा "कुछ लोगों का कहना है कि कुलदीप यादव फॉर्म में नहीं थे लेकिन मुझे बताइए कि उन्हें कितने मौके मिले। वो विकेट निकाल रहे थे। आप छह गेंद पर छह विकेट तो नहीं चटका सकते हैं। ऐसा लगता है कि वो कप्तान और कोच की पसंद नहीं थे और यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।"
पांडे ने ये भी कहा कि कुलदीप यादव अपनी इंजरी से ठीक हो रहे हैं और इस बात के काफी चांस हैं कि साउथ अफ्रीका टूर के लिए उनका चयन किया जाएगा। पांडे ने कहा कि कुलदीप यादव एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं।