पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप यादव को लेकर कहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उपयोगी साबित होंगे। एक साक्षात्कार के दौरान उनका कहना था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदबाजी समझना आसान काम नहीं रहने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी कलाई को पढ़ना जरुरी है। सचिन ने इस विषय पर बोलते हुए आगे कहा कि वन-डे सीरीज के दौरान जो रूट ने उनकी कलाई को जल्दी भांप लिया था इसलिए खेलने में कामयाब रहे थे। इंग्लैंड की पिचें इस समय सपाट है और वहां धूप भी है ऐसे में कुलदीप यादव भारत के लिए एक उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि पिच में घास होने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ स्पिनर ग्रेम स्वान भी कह चुके हैं कि कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम में खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चायनामैन गेंदबाज को अंतिम ग्यारह में मौका मिलना चाहिए, अगर मैं भारत का कप्तान होता तो ऐसा जरुर करता। आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय टीम कुलदीप यादव का इस्तेमाल बेहद चतुराई के करेगा तो वह घातक साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरु होगी। वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि उससे पहले टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली थी। अब देखना है टेस्ट सीरीज का परिणाम क्या रहता है। सचिन और स्वान की बातें इसलिए भी गैर करने लायक है क्योंकि कुलदीप यादव ने सीमित ओवर सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने पहले वन-डे में 6 विकेट भी हासिल किये था। इसके अलावा टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 5 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी।