भविष्य में कुलदीप यादव विश्व के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर साबित होंगे : शेन वॉर्न

Rahul

भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से इस साल सभी दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित किया है और इस सुची में एक और महान ख़िलाड़ी का नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य में विश्व का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर बताया है। वार्न ने यह सभी तारीफ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की।

शेन वॉर्नने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के आखिरी वनडे मैच के दौरान कुलदीप यादव की तारीफ अपने एक बाद एक ट्वीट के साथ की और साथ ही उन्होंने कुलदीप यादव के प्रति पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को चुनौतीपूर्ण माना है, जो वर्तमान समय के सबसे उम्दा लेग स्पिनर हैं, लेकिन उनका मानना है कि अगर कुलदीप अपने मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ते हैं, तो भविष्य में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर साबित होंगे।

कुलदीप यादव ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 4 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक भी प्राप्त की थी। भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने और सीरीज में भारतीय टीम को सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भी कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा। शेन वॉर्न से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना उनके प्रदर्शन को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करेगा। कुलदीप यादव ने टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट में भी अपने आप को एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के रूप में साबित किया है। अब उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में एक टी20 गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए स्थान हासिल करने की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद भारत की नजर अब 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 सीरीज को जीतने पर भी होगी।

Edited by Staff Editor