कुलदीप यादव ने लंबे समय बाद अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, राहुल द्रविड़ का जिक्र

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) काफी समय बाद अपने पुराने फॉर्म में दिखाई दिए और अपनी स्पिन से दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने इसका श्रेय इस दौरे पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। कुलदीप यादव के मुताबिक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और बिना रिजल्ट की परवाह किए खुलकर खेलने की सलाह दी।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लंबे समय बाद फैंस को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान में देखने को मिली। इस दौरान कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। कुलदीप यादव ने 9 ओवरों में 48 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये।

अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर कुलदीप यादव का बयान

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

जब आप खेलते हैं तो आपके ऊपर हमेशा दबाव होता है। मैं लंबे समय के बाद खेल रहा था। शुरूआत में काफी बातचीत हुई। राहुल सर ने मुझे काफी सपोर्ट किया और मेरा हौंसला बढ़ाया। उन्होंने गेम का लुत्फ उठाने के लिए कहा और प्रोसेस पर ध्यान देने की बात सिखाई। मैं अपने परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं।

आपको बता दें कि पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 37वें ओवर में 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए और मैच जीत लिया। पृथ्वी शॉ ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों पर 9 चौकों से 43 रन बनाए। इशान किशन ने भी 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now