पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कुलदीप यादव को वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर उनके आंकड़ों को देखें तो इस वक्त वो सबसे बेहतरीन हैं।
कुलदीप यादव एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए। दो मैचों में वो 9 विकेट चटका चुके हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने जबरदस्त फॉर्म में हैं।
कुलदीप यादव को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
वहीं आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरा ये मानना है कि कुलदीप यादव इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। अगर आप कुलदीप यादव के आंकड़ों को देखें तो वो पूरी तरह से विकेट-टेकर गेंदबाज हैं। हम उन स्पिनर्स की बात कर रहे हैं जिन्होंने वनडे में 150 विकेट लिए हैं। पहली बात तो ये कि 150 विकेट्स काफी अच्छा आंकड़ा है और ये छोटा सैंपल साइज नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर पियूष चावला ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी की सबसे खास बात बताई थी। पियूष चावला के मुताबिक कुलदीप यादव को फेल होने से डर नहीं लगता है और उनके दिमाग में किसी तरह का कोई डर नहीं है। इसी वजह से वो इतनी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। पियूष चावला ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जब खिलाड़ी के मन में असफल होने का डर रहता है तो फिर वो उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाता है। कुलदीप यादव के मन से ये डर निकल गया है।