3 Indians most odi ickets in Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और इसके लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी नजर आएगी और वह अपने मैच मेजबान पाकिस्तान के घर खेलने के बजाय दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत पर खिताब जीतने का दबाव होगा, क्योंकि 8 साल पहले विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया उपविजेता बनकर ही रह गई थी और उसे पाकिस्तान से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भारतीय टीम खिताब के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद अपने अंतिम दो ग्रुप मैच क्रमशः 23 फरवरी और 2 मार्च को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलता नजर आएगा।
ये सभी मैच भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इस मैदान पर भारत पहले भी कुछ वनडे मैच खेल चुका है और उन मैचों में कुछ गेंदबाजों को काफी सफलता भी हासिल हुई है। इसी के मद्देनजर हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने दुबई में खेले गए वनडे मैचों में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
3. रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जो एक बार फिर दुबई में खेलते नजर आएंगे। जडेजा का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में हुआ है। जड्डू ने दुबई में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 22.28 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5 से भी कम का रहा है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेना है।
2. जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा इस बार दुबई में नहीं देखने को मिलेगा, क्योंकि वह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बुमराह का दुबई में खेले गए वनडे मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 4 मैचों में 3.67 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
1. कुलदीप यादव
भारत के लिए दुबई में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी खेलते नजर आएंगे। कुलदीप चोट से फिट होकर इंग्लैंड सीरीज से वापसी करने में कामयाब रहे और अब उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी चुना गया है। कुलदीप ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 मैचों में 23.70 की औसत से 10 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.08 का है।