कुलदीप यादव ने बल्लेबाजी ना कर पाने को लेकर किया बड़ा खुलासा, टीम मैनेजमेंट को लेकर कही अहम बात

Sri Lanka Asia Cup Cricket
कुलदीप यादव ने बैटिंग को लेकर दिया बयान

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप यादव के मुताबिक बल्लेबाजी को लेकर उनके ऊपर काफी दबाव बनाया जाता है कि अच्छी बैटिंग करो और इसी वजह से वो और भी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं।

कुलदीप यादव एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए। दो मैचों में वो 9 विकेट चटका चुके हैं लेकिन बल्लेबाजी कुलदीप यादव के लिए एक बड़ी समस्या रही है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में जरूरत के समय वो बिना खाता खोले आउट हो गए। वो पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसलिए उनकी बैटिंग को लेकर काफी सवाल उठता है।

मेरे ऊपर बैटिंग को लेकर काफी दबाव बनाया जाता है - कुलदीप यादव

कुलदीप यादव के मुताबिक वो अब अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देंगे। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

अब मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना है। मेरे ऊपर बैटिंग का काफी दबाव बनाया जाता है। हर कोई कहता है कि बैटिंग करो लेकिन मुझसे नहीं हो पाता है। मैंने कहा कि ज्यादा दबाव मेरे ऊपर मत बनाओ नहीं तो मैं बिल्कुल भी बैटिंग नहीं कर पाउंगा। हालांकि अब मुझे अपना फोकस बैटिंग पर करना है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। हालांकि इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में सिर्फ 172 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now