CWC 2023: कुलदीप यादव ने जोस बटलर के विकेट वाली जबरदस्त गेंद को लेकर दी प्रतिक्रिया, अपनी खास योजना का किया खुलासा 

कुलदीप यादव ने एक जबरदस्त गेंद से इंग्लिश कप्तान की गिल्लियां बिखेरी (PIC : MyKhel)
कुलदीप यादव ने एक जबरदस्त गेंद से इंग्लिश कप्तान की गिल्लियां बिखेरी (PIC : MyKhel)

लखनऊ में रविवार, 30 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का जलवा रहा लेकिन इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अपनी एक जबरदस्त स्पिन गेंद से सबको हैरान किया। उस गेंद पर कुलदीप को इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का बड़ा विकेट मिला जो क्रीज पर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे।

इंग्लैंड की पारी का 16वां ओवर डालने आये कुलदीप यादव ने जोस बटलर के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर पहली गेंद डाली। गेंद पड़ने के बाद टर्न होकर इतना अंदर आई कि बटलर के बल्ले को चकमा देते हुए स्टंप्स पर जा लगी। इस गेंद ने लगभग 7.2 डिग्री टर्न लिया और सभी को हैरान कर दिया। इंग्लिश कप्तान की पारी 10 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई और बाद में इंग्लैंड की टीम 35वें ओवर में 129 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

मुकाबले के बाद, भारतीय स्पिनर ने अपनी इस गेंद को लेकर स्पोर्ट्स प्रेसेंटेटर तन्वी शाह के साथ बात की और बताया कि उन्होंने जोस बटलर को आउट करने को लेकर क्या योजना बनाई थी। चाइनामैन गेंदबाज ने बताया,

मैंने बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश की, शायद पांचवें या छठे स्टंप पर। मुझे पता था कि यह स्पिन होने वाला है और मैंने अपने एंगल पर भी काम किया है। मैंने कई नेट सेशन के दौरान क्रीज से थोड़ा बाहर गेंदबाजी की और अंदर लाने की कोशिश की, यही मेरी एकमात्र योजना थी। मैंने पहला ओवर फेंका और मुझे लगा कि गेंद थोड़ा स्पिन हो सकती है, इसलिए शायद ऑफ स्टंप लाइन से थोड़ा बाहर रखना जोस के लिए एकदम सही था और मुझे आखिरकार विकेट मिल गया।

कुलदीप यादव ने मैच में आठ ओवर में 24 रन देकर दो सफलाएं हासिल की। जोस बटलर वाली गेंद को कई दिग्गजों ने 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' भी कहना शुरू कर दिया है, इससे साफ़ पता चलता है कि उनकी वो गेंद कितनी जबरदस्त थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now