भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय स्पिनर्स क्यों इस वर्ल्ड कप में इतने सफल रहे हैं। कुलदीप यादव के मुताबिक भारत के दोनों प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं कि वो स्पिनर्स पर दबाव आने ही नहीं देते हैं और इसी वजह से स्पिनर्स इतना अच्छा कर पा रहे हैं।
कुलदीप यादव पिछले काफी समय से जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये रही है कि कुलदीप यादव के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शुरु में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से स्पिनर्स के ऊपर से दबाव हट जाता है। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,
पावरप्ले में अच्छी शुरुआत करना काफी अहम हो जाता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो ना केवल विकेट निकाल रहे हैं, बल्कि रन भी नहीं दे रहे हैं। जब मैं और जडेजा गेंदबाजी के लिए आते हैं तो फिर हम विकेट के लिए जाते हैं। केवल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम शुरु में विकेट नहीं निकाल पाई।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में 7 विकेट से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।