INDvAUS, दूसरा एकदिवसीय: कुलदीप यादव ने किया खुलासा, हैट्रिक गेंद से पहले धोनी ने उनसे क्या कहा था

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि हैट्रिक गेंद से पहले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे क्या कहा था। मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि ' मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैच हैट्रिक विकेट लूंगा। शुरुआत में एक खास क्षेत्र में गेंदबाजी करने में मुझे दिक्कत हो रही थी, लेकिन ये क्रिकेट का खेल है, यहां कुछ भी हो सकता है। पिछले मैच में मेरे एक ही ओवर में 3 छक्के लगे। उससे मैंने काफी कुछ सीखा'। इसके बाद कुलदीप यादव ने बताया कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने हैट्रिक वाली गेंद डालने से पहले उन्हे क्या सलाह दी। उन्होंने कहा कि धोनी ने उनसे कहा कि जहां से भी उन्हे विकेट मिले वो वहां गेंदबाजी करें। कुलदीप ने कहा कि ' मैंने माही भाई से पूछा कि मैं कहां गेंदबाजी करुं तो उन्होंने कहा कि 'तुझे जैसा लगता है वो डाल'। ये मेरे लिए बहुत ही खास पल। इस हैट्रिक ने खेल का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आपको बता दें दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कुलदीप यादव की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 7 ओवर तक उन्हे एक भी विकेट नहीं मिला था। ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी गेंदों पर शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद उनका छोर बदला गया। छोर बदलने के बाद कुलदीप यादव की गेंदबाजी में अचानक पैनापन आ गया। उन्होंने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय मजबूती से लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते दिख रही थी लेकिन कुलदीप यादव की बेहतरीन हैट्रिक ने भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। अंत में भारत ने 50 रनों से मैच जीता। आपको बता दें एकदिवसीय क्रिकेट में कुलदीप यादव हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ये कारनामा कर चुके थे।

Edited by Staff Editor