2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे पियूष चावला ने हाल ही में उनके करियर को लेकर उठ रहे सवालों को ख़ारिज कर दिया है। भारत के लिए युवा गेंदबाज कुलदीप यादव के बढ़ते सफल प्रदर्शन के कारण लोगों का कहना था कि चावला अगले महीने से शुरू होने वाले रणजी सत्र में घरेलू टीम उत्तर प्रदेश को छोड़कर गुजरात के लिए खेलते नजर आयेंगे, जिसका कारण यूपी टीम के अहम गेंदबाज कुलदीप यादव के दिन प्रतिदिन भारत के लिए किये गए अच्छे प्रदर्शन को माना गया है। पियूष चावला ने इन सभी बातों को ख़ारिज करते हुए कहा कि आपको उत्तर भारत में स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल पिच नहीं मिलती इसीलिए वह यूपी से किनारा करते हुए गुजरात की तरफ रुख कर रहे हैं। चावला ने कुलदीप यादव को लेकर कहा कि हम दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं और मुझे लगभग 12 साल क्रिकेट खेलते हुए हो गए, कुलदीप के कारण मैं यूपी टीम को छोड़ रहा हूँ, ये सब बेतुकी बातें हैं। मैं अखबारों में ये सब खबरें पढ़ता हूँ लेकिन मैं हर किसी को इसका कारण नहीं बता सकता। चावला ने उत्तर भारत की पिच और परिस्थितियों को लेकर कहा कि आप उत्तर यूपी में देख सकते है कि वहां फ्लैट ट्रैक्स होते हैं, जहाँ एक स्पिनर होने के कारण आपको मशक्कत करनी पड़ती है। मैं ऐसी परिस्थितियों में क्रिकेट खेलना चाहता हूँ, जहाँ वातावरण स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल हो और जहाँ स्पिन गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर सके। कुलदीप यादव के बढ़ते हुए सफल करियर के कारण उनका यूपी टीम छोड़ने की ख़बरों को चावला ने गलत बताया और कहा कि वह अपनी मर्ज़ी से गुजरात के लिए अगला रणजी सत्र खेलेंगे, जहाँ उन्हें स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल वातावरण मिलेगा। पियूष चावला ने भारत के लिए साल 2006 में पहला मैच खेला था, उन्होंने अपने छोटे से अन्तर्राष्ट्रीय करियर में भारतीय टीम में सदस्य होते हुए 2 वर्ल्ड कप अपने नाम किये। पियूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट और 25 वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है।