श्रीलंकाई दिग्गज के साथ नजर आये कुलदीप यादव, खास तस्वीर की साझा 

Neeraj
Photo Courtesy: Kuldeep Yadav Instagram
Photo Courtesy: Kuldeep Yadav Instagram

टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इन दिनों एक्शन से दूर हैं। कुलदीप पिछले दिनों वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखे थे। दौरे के खत्म होने के बाद बाएं हाथ के गेंदबाज अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे थे। हालाँकि, अब उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अपनी तैयारी शुरू करनी है जिसके लिए भारत लौट रहे हैं। इस दौरान फ्लाइट में कुलदीप को श्रीलंका के पूर्व प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का साथ मिला जिसकी एक तस्वीर कुलदीप ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

दरअसल, कुलदीप यादव ने 21 अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इस तस्वीर में कुलदीप और मलिंगा फ्लाइट में एक-दूसरे के बगल में बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों क्रिकेटरों ने काले रंग की हूडी पहन रखी है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

इस लंबी दूरी की उड़ान के लिए मेरे साथी यात्री।
कुलदीप यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
कुलदीप यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

बता दें कि विंडीज टीम के खिलाफ कुलदीप यादव वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा रहे थे जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट झटके। आयरलैंड दौरे पर उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया था और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी आराम दिया गया है। 28 वर्षीय गेंदबाज अब एशिया कप 2023 में एक्शन में दिखेंगे। बता दें कि टूर्नामेंट के लिए सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई जिसमें कुलदीप को भी शामिल किया गया है। हालाँकि, उनके जोड़ीदार युजवेंद्र चहल एक बार फिर अहम टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए।

कुलदीप के अलावा एशिया कप में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भारत की स्पिन गेंदबाजी को सँभालते दिखाई देंगे। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। वहीं, टीम इंडिया इवेंट में अपने सफर का आगाज 2 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now