दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की उससे हर कोई प्रभावित है। उन्होंने खेल के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपने धुन पर नचाया। उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा होना चाहिए था और उनका ना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा।
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें जगह नहीं मिली थी। वहीं काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी वापसी हुई है और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। कुलदीप यादव ने खेल के दूसरे दिन चार विकेट चटका दिए और बांग्लादेश की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। उन्होंने बेहतरीन गुगली और लेग स्पिन डाली और बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाया।
कुलदीप यादव का टी20 वर्ल्ड कप ना खेलना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा जरूर होना चाहिए था। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना काफी एक्साइटिंग है। मैंने पहले भी कहा था कि वो टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा होने चाहिए। उन्हें वर्ल्ड कप में ना देखना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी की थी उसके बाद वर्ल्ड कप टीम में उन्हें ना देखकर काफी हैरानी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में वो काफी अहम भूमिका निभाएंगे।
आपको बता दें कुलदीप यादव एक समय लिमिटेड ओवर्स टीम का नियमित हिस्सा होते थे। हालांकि खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह गंवा दी थी और अब उन्हें काफी कम मौके मिलते हैं।