भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे की शानदार शुरूआत करते हुए टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि भारतीय टीम को असली चुनौती 1 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से मिलेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं ब्रैड हॉग ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "कुलदीप यादव भारतीय स्पिन अटैक को विविधता प्रदान करेंगे और मेरे हिसाब से उन्हें टेस्ट टीम में मौका जरूर मिलना चाहिए। कुलदीप विकेट को अटैक करते हैं और उनके एक्शन के कारण विपक्षी टीम को मुश्किल होती है। इसके अलावा मैं उन्हें और तेज गेंद डालते हुए देखना चाहता हूं, जिससे बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़े शॉट नहीं खेल पाए।" कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे की शानदार शुरूआत करते हुए पहले टी20 मुकाबले में 5 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को मैच जीत जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि दूसरे मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी और तीसरे मुकाबले में वो टीम का हिस्सा नहीं थे। कुलदीप यादव एकदिवसीय सीरीज में युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर अहम किरदार निभाने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है और यहां कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने यह बात कही भी है कि कुलदीप टेस्ट टीम में जरूर खेलने चाहिए। अभी टेस्ट सीरीज में समय है और उससे पहले भारतीय टीम की नजर एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। निश्चित ही अगर कुलदीप यादव एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो इंग्लैंड के लिए भारत को चुनौती देना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।