कुलदीप यादव की टीम में जगह अभी भी पक्की नहीं है, उन्हें बाहर किया जा सकता है - पूर्व बल्लेबाज का बयान

कुलदीप यादव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई सामने
कुलदीप यादव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई सामने

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी की और दो विकेट के नुकसान पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित की। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बांग्लादेश की टीम खेल के पांचवें दिन 324 रन बनाकर आउट हो गई।

कुलदीप यादव अभी भी टीम में तीसरे स्पिनर हैं - मोहम्मद कैफ

कुलदीप यादव भारतीय टीम की जीत के नायक रहे। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल आठ विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इसके बावजूद कैफ का मानना है कि कुलदीप की टीम में जगह पक्की नहीं है। सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कैफ ने कहा,

जब कुलदीप यादव केकेआर टीम के साथ थे तब काफी दुखी हुए थे। वो काफी इमोशनल थे लेकिन बेहतरीन वापसी की थी। टेस्ट टीम में काफी समय तक उन्हें जगह नहीं मिली और सफेद गेंद की क्रिकेट में भी उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं था। उन्हें किसी भी तरह का कोई सपोर्ट भी नहीं मिला। ये मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी उनके करियर के लिए काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि भारत अभी भी अश्विन और जडेजा को ही ज्यादा प्राथमिकता देगा। कुलदीप की जगह टीम में निश्चित नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारत दो स्पिनर्स के साथ उतरता है तो फिर जडेजा और अश्विन को ही सेलेक्ट करेगा। कुलदीप यादव अभी भी तीसरे स्पिनर हैं और इसी वजह से उनके सामने चुनौतियां अभी भी हैं। पहली पारी में वो पांच विकेट उनके लिए काफी अहम थे। इससे उनकी क्लास का पता चलता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now