कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब गेंद घूमाते हैं, तो बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है। न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ भारत ए (India A) के लिए दूसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मुकाबले में खेलते हुए कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड की टीम के अंतिम तीन बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने लगातार गेंदों पर आउट किया। उनके शिकार बनने वाले बल्लेबाज लोगन वैन बीक, जो वॉकर, जैकब डफी रहे। कीवी टीम का स्कोर उस समय 219/7 विकेट था। इसके बाद कुलदीप यादव ने आकर इसी स्कोर पर तीनों विकेट लेकर पारी समाप्त कर दी। हालांकि गेंदबाजी में वह थोड़े महंगे साबित हुए। 10 ओवर में उन्होंने 51 रन देकर 4 विकेट झटके। इस तरह कीवी टीम 47 ओवर में 219 रन बनाकर सिमट गई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप के नाम दो वनडे हैट्रिक हैं। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में उन्होंने हैट्रिक ली थी। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में भी ऐसा ही कारनामा किया था। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ वही कार्य कर दिखाया है। हालांकि यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं है लेकिन लिस्ट ए में गिना जाएगा।
इससे पहले अंडर 19 में भी वह हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक प्राप्त की थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके खाते में अब कुल 4 हैट्रिक हो गई हैं, इनमें दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आई हैं।