ENGvIND: कुलदीप यादव की गेंदबाजी से मोहिंदर अमरनाथ हुए हैं प्रभावित

इंग्लैंड दौरे पर पहली टी20 में भारत की जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ कुलदीप यादव की गेंदबाजी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इस चायनामैन गेंदबाज को चालाक बताते हुए कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड को भारत ने पहले टी20 में 8 विकेट से हराया था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए लिखे एक कॉलम में अमरनाथ ने कहा कि भारत ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार शुरुआत की है। निश्चित रूप से टी20 प्रारूप में हमारी टीम श्रेष्ठ टीमों में से एक है। विदेशी दौरे पर विपक्षी टीम को दबाव में लाने के लिए आपका पहला मैच बहुत अच्छा जाना चाहिए। यह एक विश्वसनीय जीत थी और टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जरुरी थी। कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया। वे बहुत चालाक गेंदबाज हैं और अभी युवा हैं। कुलदीप यादव के बारे में आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि वे विकेट लेने के लिए जाते हैं और गेंद को दूर नहीं फेंकते। यही इस प्रारूप को खेलना का अच्छा तरीका है और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से किया भी है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चायनामैन गेंदबाज को नहीं खेला है और उनकी मानसिकता थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे शॉट मारे थे वैसा ही भारत के गेंदबाजों के खिलाफ करना है। वे कुलदीप यादव को पढने में नाकामयाब रहे। गौरतलब है कि पहले टी20 में एक समय इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत थी। पहले 10 ओवर में उन्होंने सिर्फ एक विकेट गंवाया था। अगले 10 ओवर में उन्होंने 7 विकेट चटकाए और कुलदीप यादव ने उनके 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टी20 6 जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now