भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अलीम डार की जगह लेंगे कुमार धर्मसेना

आईसीसी द्वारा भारत और इंग्लैंड के बीच नवम्बर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी अम्पायर अलीम डार को हटा दिया गया है। आईसीसी द्वारा ये कदम सुरक्षा कारणों की वजह से उठाया गया है। जिस तरह भारत और पकिस्तान के बीच सम्बन्ध कुछ खट्टे मीठे चल रहे हैं उस वजह को देखते हुए आईसीसी का ये कदम किसी भी मायने में ग़लत नहीं लग रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस पाकिस्तानी अम्पायर अलीम डार को किसी टेस्ट सीरीज़ में सुरक्षा कारणों की वजह से हटाया दिया गया है, इससे पहले भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से शिवसेना की धमकियों की वजह से अलीम डार को इस सीरीज से दूर रखा गया था। अलीम डार की जगह भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई अम्पायर कुमार धर्मंसेना को मौका दिया गया है। डार ने अबतक अपने करियर में कुल 105 टेस्ट मैच में अम्पायरिंग की है, जिसमें इंग्लैंड का पिछला भारत दौरा भी शामिल है उसके अलावा डार ने अबतक 15 एशेज मैच में भी अम्पायरिंग की है। इसमें कोई शक नहीं कि अलीम डार आईसीसी के बेहतरीन अम्पायरों में से एक हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नवम्बर में भारत का दौरा करना है। जहां उसे भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच, 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। हाल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी है जबकि इंग्लैंड बांग्लादेश दौरे पर थी जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर रही है। बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने जूझते नज़र आए। हालाँकि इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामना किया। लेकिन बाद में उन्होंने भी अपने विकेट को स्पिन गेंदबाजों की झोली में डाल दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को बांग्लादेश के खिलाफ देखते हुए इंग्लैंड के लिए भारतीय दौरा आसान नहीं होने वाला है। टीम इंग्लैंड 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर आएगी। जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक भी मौजूद होंगे, जो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन के गुण सिखाएँगे। भारतीय दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम अपने स्पीडस्टर जेम्स एंडरसन के बिना ही भारतीय दौरे पर आएगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर को राजकोट में खेला जाना है।