कुमार संगकारा ने लिस्ट ए में पूरे किये 19000 रन

Rahul

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे लगभग 2 साल हो गया हैं, लेकिन 39 साल की उम्र में भी वह अपने खेल को उसी जोश के साथ खेल रहे जैसे वो श्रीलंका के लिए खेला करते थे। विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा रिटायर्मेंट के बाद भी दुनिया भर में क्रिकेट खेलते हैं। वह इंग्लैंड में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हैं और इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट में भी अपने आप को व्यस्त रखते हैं। संगकारा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से, पीएसएल में कराची किंग्स की तरफ से, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स की तरफ से और जमैका तलाहवा के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग में शिरकत करते हैं। हाल ही में उन्होंने हांगकांग टी20 लीग में गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स की तरफ से मैच खेला था। संगकारा इंग्लैंड में आयोजित रॉयल लंदन कप में सरे की तरफ से खेल रहे हैं। अभी तक खेले गए 3 मैचों के दौरान संगकारा ने शानदार 2 शतक लगाए हैं। रविवार को सरे के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेली गई 81 रनों की पारी की बदौलत इस महान ख़िलाड़ी ने लिस्ट ए करियर में 19000 रनों के आंकड़े छू लिया है। ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास में वह चौथे बल्लेबाज बन गए है। अंतर्राष्ट्रीय वन-डे मैचों में दूसरे नंबर और टेस्ट मैचों में पांचवे नंबर पर रन बनाने वाले इस ख़िलाड़ी ने अपने क्रिकेट केरियर में अनेकों उपलब्धियां हासिल की है। संगकारा ने फर्स्ट क्लास करियर में भी 19000 से ज्यादा रन बनाये हैं। ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेली गई 81 रनों की पारी की बदौलत संगकारा ने लिस्ट एहैंरियर के 521 मैचों में 43.22 की औसत से 19021 रन बनाये है। उनके नाम 37 शतक और 118 अर्धशतक हैं। संगकारा के अलावा इस रिकॉर्ड तक ग्राहम गूच, ग्रीम हिक और सचिन तेंदुलकर ही पहुंचे थे। लिस्ट ए करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

ख़िलाड़ी अवधि मैच रन औसत सर्वाधिक स्कोर
ग्राहम गूच 1973-1997 613 22211 40.16 198*
ग्रीम हिक 1983-2008 651 22059 41.30 172*
सचिन तेंदुलकर 1989-2012 551 21999 45.54 200*
कुमार संगाकारा 1997 – वर्तमान 521 19021 43.22 169
सर विवियन रिचर्ड्स 1973-1993 500 16995 41.96 189*
रिकी पोंटिंग 1992-2013 453 16363 41.74 164
गॉर्डन ग्रीनिज 1970-1992 440 16349 40.56 186*
सनथ जयसूर्या 1989-2011 557 16128 31.19 189
एलेन लैम्ब 1972-1995 484 15658 39.14 132*
डेस्मंड हेंस 1977-1997 419 15651 42.07 152*