सचिन ही नहीं, सहवाग भी महान हैं लेकिन मैं सभी को टीम में शामिल नहीं कर सकता: कुमार संगकारा

मंगलवार को श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा ने अपनी ऑलटाइम इलेवन चुनी, जिसके बाद संगकारा पर काफ़ी सवाल भी उठने लगे थे, जिसकी वजह ये थी कि संगकारा ने ऑलटाइम इलेवन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया था। क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल रखने वाले सचिन तो नदारद थे ही साथ ही साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा भी इस टीम में जगह नहीं बना पाए थे। इन दों खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने की वजह से संगकारा को क्रिकेट फ़ैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। संगकारा की ऑलटाइम इलेवन में सिर्फ़ एक ही भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है, और वह हैं राहुल द्रविड़। मैक्ग्रा की जगह संगकारा ने हमवतन चमिंडा वास को तरजीह दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह शुरू हुई संगकारा की ऑलटाइम इलेवन पर बहस।

(बिना सचिन के संगकारा की ऑलटाइम इलेवन, ग़ज़ब है...)

(संगकारा के पास दिमाग़ है ही नहीं... वह पक्षपात करते हैं...)

संगकारा से जब ये पूछा गया कि आख़िर सचिन को नहीं चुने जाने की वजह थी क्या, थी तो पढ़िए किस तरह और क्या कहा संगकारा ने।

(मुश्किल है सभी को टीम में शामिल करना, सचिन के साथ साथ वीरेंदर सहवाग को भी बाहर रखना आसान नहीं था...)

(सिर्फ़ सचिन ही नहीं, सहवाग भी महान हैं... भविष्य में विराट कोहली भी बेहतर हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं सभी अपनी टीम में जगह दे दूं... )