अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा की बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने की आदत नहीं गई है। सोमवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19,000 रन पूरे किए। सरे की तरफ से खेलते हुए 38 वर्षीय संगकारा ने जारी काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिन्घमशायर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। संगकारा को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19,000 रन पूरे करने के लिए महज 18 रन की दरकार थी। उन्होंने पारी में 29 रन बनाए और फिर स्टीफन मुल्लाने का शिकार होकर आउट हो गए। संगकारा के अब 246 मैचों की 406 पारियों में 19,011 रन हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन है। संगा ने इस दौरान 56 शतक और 81 अर्धशतक जमाए। उनका औसत 56.35 का रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संगकारा से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ एक श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं, जिनका नाम जेहन मेंडिस है। श्रीलंका की अंतरराष्ट्रीय टीम में कभी जगह नहीं बना पाए मेंडिस ने संगा से 2425 रन अधिक बनाए हैं। संगकारा के करीबी दोस्त महेला जयवर्धने 17,843 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।