भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने महिला विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी कर सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपनी जगह बना ली।स्मृति ने हमेशा से अपने आदर्श को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आगे रखा है। हाल ही में स्मृति ने अपनी बल्लेबाजी स्किल्स को बेहतर बनाने के पीछे संगकारा की बल्लेबाजी को बताया। उनका कहना है कि मैं जब भी अपनी बल्लेबाजी तकनीक को सुधारने का प्रयास करती हूँ तो मैं कुमार संगकारा के बल्लेबाजी वीडियोज देख लेती हूँ, जिससे मुझे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। भारतीय महिला ख़िलाड़ी के इस आदर को देखकर जब एक स्पोर्ट्स मैगज़ीन ने संगकारा से स्मृति के बारे में कहा तो महान बल्लेबाज ने स्मृति का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश और सौभग्यशाली हूँ। एक उभरते युवा ख़िलाड़ी ने मुझे इस प्रकार का सम्मान दिया है। मैं उनका आभारी हूँ और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। 21 वर्षीय स्मृति मंधाना अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अंदाज़ से महिला क्रिकेट में जानी जाती हैं। महिला विश्व कप में भी उन्होंने शुरुआत में भारत को अपने इसी अंदाज़ में जीत दिलाई थी। स्मृति से जब उनके आदर्श क्रिकेटर ख़िलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भी मुझे लगता हैं कि मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष कर रही हूँ तो मैं कुमार संगकारा की बल्लेबाजी वीडियोज देख लेती हूँ। मुझे उनके खेलने का स्टाइल बहुत पसंद हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड में हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ख़िताब से एक कदम दूर रहने वाली इन महिला खिलाड़ियों पर पूरे देश ने गर्व किया और इनके वर्ल्ड कप के सफ़र को बहुत सराहा। स्मृति मंधाना ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। उनके द्वारा पहले दो मैच में खेली गई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धुआंधार पारी आज भी लोगों के जहन में हैं। भारतीय महिला ख़िलाड़ी के इसी अंदाज़ से सभी लोगों ने उनके खेल की प्रशंसा की और आगे के लिए शुभकामनाएं दी।