शीर्ष पर पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है। इसमें कोई संदेह नहीं हैं। महान खिलाड़ी जो अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण शीर्ष स्तर हासिल करते हो, वह इस बात में विश्वास रखते हैं। वह उस कड़ी मेहनत की भी तारीफ करते हैं जो उनके साथी करते हैं और दोनों एक-दूसरे की प्रशंसा भी करते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा इस मामले में एक ही लीग में आते हैं। जहां संगकारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले अपनी शानदार बल्लेबाजी से विश्वभर में करोड़ों फैंस बनाए, वहीं कोहली ऐसा करके इसे आज भी बरक़रार रख रहे हैं। कोहली और भारतीय टीम के लिए अच्छा संयोग रहा कि संगकारा ने अपनी आखिरी टेस्ट मैच सीरीज उन्हीं के खिलाफ खेली। 2015 में संगकारा ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। संगकारा के आखिरी टेस्ट से पूर्व में कोहली ने स्वीकार किया था, 'मुझे ख़ुशी है कि संगकारा अपने आखिरी कुछ मैच हमारे खिलाफ खेल रहे हैं क्योंकि यह हमारे लिए विशेष समारोह है कि हम ऐसे मौके में भागीदार बन रहे हैं। खेल की दिग्गज हस्ती संन्यास ले रही है और युवा टीम होने के नाते यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम उन्हें आखिरी कुछ टेस्ट में इज्जत दे पा रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'कई बाएं हाथ के बल्लेबाज उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। उनकी तकनीक और जिस तरह से उन्होंने विश्वभर में रन बनाए हैं। उनके आंकड़े उनके बारे में सब बयान करते हैं। वह बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान भी हैं।' कोहली और संगकारा एक-दूसरे की प्रशंसा करने से चूकते नहीं हैं। हाल ही में एक चैट शो में संगकारा ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की। संगकारा ने कड़ी मेहनत के महत्व को बताया और यह भी बताया कि कुछ लोग बिना कड़ी मेहनत के भी सफलता हासिल करते है। मगर कुछ लोगों के लिए कड़ी मेहनत ही सफलता का जरिया है। कोहली को कड़ी मेहनत के जरिए सफलता हासिल करने वाली श्रेणी में रखते हुए संगकारा ने कहा, 'मैं विराट कोहली को बहुत मानता हूं। युवा होते है भी वह हमेशा हर चीज में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं। उनकी बल्लेबाजी, फील्डिंग, फिटनेस, वेट-ट्रेनिंग वो यह सभी पूरे जोश के साथ करते हैं और इसी वजह से वो आज सफल हैं। मेरे लिए, कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप एक योजना के साथ कड़ी मेहनत कीजिये और सफलता हासिल कीजिए।' संगकारा भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो, लेकिन फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में उनका खेलना जारी है। वह अब पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे।