श्रीलंकाई टीम के पूर्व महान विकेट-कीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने वक़्त के सबसे खतरनाक गेंदबाजों का खुलासा किया है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट-कीपरों की कतार में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले पूर्व धाकड़ विकेट कीपर कुमार संगकारा ने कई सारे ऐसे गेंदबाजों का खुलासा किया है जिनको उन्हें खेलने में खासी दिक्कत पैदा होती थी। उन्होंने सबसे ऊपर वसीम अकरम और ज़हीर खान को सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बताया है। इस दोनों के अलावा उन्होंने शेन वॉर्न और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रेम स्वान को भी खतरनाक गेंदबाज़ बताया है। यह भी पढ़िए: श्रीलंका के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर XI के कप्तान एडम वोजस और कोच माइकल क्लार्क होंगे Howie Games podcast से बात करते हुए कुमार संगकारा ने कहा "मुझे लगता है कि मैंने अपने अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम का बहुत कमी के साथ सामना किया है, हालांकि उनको खेलना बहुत ही मुश्किल होता था, यह काफी कठिन होता है जब आप अपने वक़्त के सबसे मुश्किल गेंदबाज़ का खुलासा करते हैं" इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने बताया "अगर आप वसीम अकरम का नाम टेस्ट गेंदबाजों की कतार में गिनें तो वह सबसे बेहतरीन गेंदबाजों मैं से एक हैं, जब आप किसी भी बल्लेबाज़ से सबसे खतरनाक गेंदबाज़ के बारे में पूछते हैं तब वसीम अकरम का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है" इसके बाद पूर्व श्रीलंकाई स्टार विकेट-कीपर कुमार संगकारा ने कहा "वह वाकई में एक महान गेंदबाज़ थे, मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी मुथैया मुरलीधरण का सामना नहीं किया और ना ही कभी मैंने चामिंडा वास को खेला है, इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न को भी खेलना काफी मुश्किल होता था" "मुझे भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को खेलने मैं भी खासी दिक्कत होती थी, उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ स्पिनर ग्रेम स्वान भी काफी कठिन गेंदबाज़ थे, मुझे खासकर इन सभी गेंदबाजों को खेलने में खासी दिक्कत होती थी": कुमार संगकारा