अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विभिन्न अवसरों पर खेलते हुए नजर आते रहते हैं। काउंटी क्रिकेट छोड़ने के बाद अभी वे हांगकांग के घरेलू टी20 लीग में खेल रहे हैं। हांगकांग टी20 ब्लिट्स में संगकारा ने एक जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने बतौर ओपनर खेलते हुए अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाकर जीत के साथ ही पवेलियन लौटे।
संगकारा ग्लेक्सी ग्लैडियटर्स लैंटाऊ की तरफ से खेलते हुए बल्ले का लोहा मनवाया। सिटी कैटाक की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए और संगकारा की ग्लेक्सी ग्लैडियटर्स को लक्ष्य हासिल करने के लिए बल्लेबाजी के लिए आना था। संगकारा ओपनर के तौर पर आए और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। संगकारा ने 56 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के जमाकर नाबाद 94 रन बनाए।
पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी की इस तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम ने उन्नीसवें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। संगकारा यह पारी नहीं खेलते, तो शायद उनकी टीम को हार का सामना भी करना पड़ सकता था क्योंकि दूसरे छोर से लगातार विकेट पतन जारी था। संगकारा संन्यास से पहले जैसे खेलते थे, ठीक उसी तरह उनका अब भी खेलना जारी है।
Published 10 Feb 2018, 18:58 IST