श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने काउंटी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2017 उनका आखिरी काउंटी सत्र होगा, जिसके बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। बता दें कि कुमार संगकारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 39 वर्षीय श्रीलंकाई क्रिकेटर काउंटी की सरे टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसकी तरफ से उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सरे को काफी मैचों में जीत भी दिलाई है। हाल ही में उन्होंने अपने काउंटी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुआ कहा, "मैं लगभग 40 साल का हूँ चुका हूँ, इसलिए अब काउंटी से भी संन्यास लेने का वक़्त आ चुका है। लॉर्ड्स के मैदान पर में आखिरी बार खेल रहा हूँ। एक खिलाड़ी का फ़र्ज़ समय आने पर संन्यास लेना होता है।" इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा, "मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूँ, लेकिन क्रिकेट के अलावा भी मैं अपनी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ।" गौरतलब है कि कुमार संगकारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सफ़र क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है, जहां उन्होंने लगभग हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं। इतना ही नहीं संगकारा ने ज़रुरत पड़ने पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। उन्होंने खूबसूरत खेल की बदौलत विश्व क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 38 तथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 25 शतक जमाए हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुमार संगकार के नाम 60 शतक हैं, वहीँ उन्होंने 134 टेस्ट, 404 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 254 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इसके अलावा एक विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 182 कैच टेस्ट में, 402 कैच वन-डे में और 369 कैच प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पकड़े हैं। आपको बता दें कि 2011 विश्व कप में कुमार संगकारा ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी, जहां श्रीलंका को फाइनल में भारत के के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीँ बड़ी हार के बाद कुमार संगकारा ने श्रीलंका की कप्तानी छोड़ दी थी।