चेतेश्वर पुजारा टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं: अनिल कुंबले

टीम इंडिया के टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन से टीम के कोच अनिल कुंबले बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। कुंबले की माना जाए तो टीम एकजुट होकर जीत के इरादे से मैदान में उतर रही है। टीम में सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका समझते हैं और उसी अनुसार बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं जिसका फायदा टीम को पहुंच रहा है और टीम लगातार कामयाब हो रही है। कुंबले के अनुसार टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कोच अनिल कुंबले ने कानपुर टेस्ट में बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की। कुंबले का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया की टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण भाग हैं। “मुझे नहीं लगता है कि पुजारा कभी चीज़ों को हल्के में लेते हैं और टीम प्रबंधन की तरफ से उनपर कभी कोई दबाव नहीं रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि वो टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है”: अनिल कुंबले पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने भारत के इस ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सभी का दिल जीत लिया। पुजारा ने इस मैच में दो अर्धशतकीय पारी खेली जिससे भारतीय टीम को बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान हुई और भारतीय टीम मेहमान टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाई। पुजारा ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 78 रन बनाकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। पुजारा इससे पहले वेस्टइंडीज़ दौरे पर असफल रहे थे जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ा था। पर उसके बाद पुजारा ने घरेलु क्रिकेट खेली और लाजवाब प्रदर्शन भी किया जिसके दम पर उन्हें टीम में वापस शामिल किया गया। टीम इंडिया का ये फैसला तब सही साबित हुआ जब पुजारा ने मेहमान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत के 500वें और ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की। पुजारा की इस शानदार वापसी पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की और कहा “बेशक वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव को काफी अच्छी तरह झेल सकते हैं और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा जो हमारे और टीम के लिए एक शुभ संकेत है। हम मानते हैं कि उनके पास बहुत काबिलियत है बस ज़रुरत है उसे भुनाने की”।