कुंबले का इस्तीफा उनका व्यक्तिगत फैसला : सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले मुख्य कोच अनिल कुंबले का अपने पद से इस्तीफा देना उनका व्यक्तिगत फैसला है। गांगुली ने पत्रकारों से कहा "कुंबले ने अंतिम क्षणों में अपना इस्तीफा दिया है तो इतनी जल्दी नया चुनाव करना असम्भव है। सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष होने के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य भी हैं, जिसकी जिम्मेदारी टीम के कोच का चुनाव करना होता है। सौरव गांगुली के अलावा CAC के दो अन्य सदस्य सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोच-कप्तान के बीच सुलह कराने की काफी कोशिशें की, जो असफल रही। यह पूछे जाने पर कि क्या गलत हुआ है? गांगुली ने कब "मुझे नहीं पता, यह उनका व्यक्तिगत है। मैं उस पर कोई बात करना नहीं चाहता"। वेस्टइंडीज दौरा प्रारम्भ होने से ठीक पहले कुंबले ने कप्तान से विवाद का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कुंबले का मानना था कि कप्तान-कोच को साझेदारी मुश्किल है इसलिये उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया है। कुंबले का मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा थालेकिन वेस्टइंडीज दौरे तक उनका कार्यकाल बढा दिया गया था। जहां टीम मंगलवार को तड़के दौरे के लिए लंदन से रवाना हो गयी और कुंबले टीम के साथ नहीं गए, तभी से उनके पद से हटने का अनुमान लगाया जाने लगा था। चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व ही कप्तान और कोच के बीच तक़रार की खबरें आई थी जिसके बाद बीसीसीआई ने नए कोच के लिये आवेदन मंगवाये थे। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला बुधवार को यह घोषणा कर चुके हैं कि अगले महीने श्रीलंका के दौरे से पहले नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now