भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब का बचाव करना चाहते हैं: अनिल कुंबले

Rahul

भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए गुहार लगाई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच चल रहे विवाद को लेकर कुंबले ने कहा है कि दोनों को इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए। कुंबले ने अपने साथी भारतीय दिग्गज खिलाड़ियो की भी राय इस विवाद के बारे में बताते हुए कहा कि सभी क्रिकेट प्रेमी भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं और साथ ही भारत भी अपने ख़िताब को बचाने के लिए खेलना चाहेगा। कुंबले ने ये भी कहा कि भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब का बचाव करने के लिए उत्साहित हैं। दरअसल यह सब मामला पिछले महीने हुई आईसीसी की बैठक से शुरू होता है, जहाँ बीसीसीआई को 13-1 के जनमत से नए रेवन्यू मॉडल के लिए कहा गया। पूर्ण सदस्य देशों के साथ आईसीसी के अध्यक्ष को मिलाकर सभी के सभी मत भारत के खिलाफ गए। आईसीसी के नए रेवन्यू मॉडल के अनुसार बीसीसीआई के कारोबार का हिस्सा 570 मिलियन डोलर से गिराकर 293 मिलियन डॉलर कर दिया है, जिस पर बीसीसीआई ने नाराजगी जताई है। आईसीसी ने विवाद को सुलझाने के लिए 100 मिलियन डॉलर अधिक देने का प्रस्ताव भी बीसीसीआई के सामने रखा है। भारत की तरफ से आईसीसी की बैठक में शिरकत करने वाले अमिताभ चौधरी ने इस प्रस्ताव से साफ़ इंकार कर दिया था। हालाकि प्रस्ताव अभी भी एसजीएम (स्पेशल जनरल मीटिंग) में दाखिल है, जिस पर पुर्नविचार करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने मुंबई मिरर से कहा कि कुछ दिग्गज खिलाडियों ने कुंबले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के ऊपर अपनी राय रखी है और कोच कुंबले के जरिए इस राय को सभी तक पहुंचना चाहते हैं। भारत के दिग्गज खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली ने भी इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझा लेने और भारतीय टीम के खेलने की अटकलों को साफ करते टूर्नामेंट में खेलने की औपचारिक घोषणा करने को कहा है , जिससे सभी क्रिकेट प्रेमियों को ख़ुशी की खबर मिले। कुंबले और साथी दिग्गज खिलाडियों की बातो का जवाब देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि कोई भी ख़िलाड़ी किसी भी संस्था से बड़ा नहीं होता तो वह अपने बोर्ड के खिलाफ नहीं जा सकता लेकिन एक और अधिकारी ने कुंबले का साथ देते हुए कहा की प्रभंदक समिति ने भी कुंबले और साथी खिलाडियों की राय को समझते हुए बीसीसीआई को जल्द से जल्द भारतीय टीम के चयन को सम्भव करने को कहा है।

Edited by Staff Editor