अनिल कुंबले को एक बार फिर बनाया जा सकता है कोच, कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर रोज नई चीजें सामने आ रही है। इसी बीच ताजा जानकारी यह भी आई है कि कप्तान विराट कोहली नए कोच के रूप में रवि शास्त्री को देखना चाहते हैं। ख़बरों के अनुसार कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री हैं। हालांकि रवि शास्त्री ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के नए कोच के लिए आवेदन मांगने के बाद अनिल कुंबले के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने भी आवेदन किया है। इनके अलावा टॉम मूडी ने भी आवेदन फॉर्म जमा कराया है। सलाहकार समिति गुरुवार या शुक्रवार को साक्षात्कार आयोजित करेगी। हालांकि उनके लिए यह इतना आसान नहीं होगा लेकिन ख़बरों के अनुसार वे एक बार फिर अनिल कुंबले का नाम इस पद के लिए बोर्ड के सामने भेज सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक़ तकरीबन 10 खिलाड़ियों ने ऐसा कहा है कि वे कुंबले के तरीके से खुश नहीं है लेकिन इसे कोई कारण नहीं माना जा सकता क्योंकि कुंबले के कार्यकाल में टीम ने पिछले 12 महीनों में नई ऊँचाइयों को छूआ है। बोर्ड की सलाहकार समिति साक्षात्कार से पहले खिलाड़ियों से मिल सकती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले कोहली ने सलाहकार समिति के दो सदस्यों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से मुलाक़ात कर रवि शास्त्री के नाम पर विचार करने के लिए उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाने की बात भी की। हालांकि बिना आवेदन साक्षात्कार के लिए शास्त्री को बुलाने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की सलाहकार समिति गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद, या शुक्रवार को कोच के लिए आवेदन करने वाले लोगों का इंटरव्यू ले सकती है। आवेदन करने वालों में कुंबले के अलावा वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस का नाम शामिल है। अंतिम नाम क्या होगा इसका फैसला समय आने पर ही हो पाएगा।

Edited by Staff Editor