कोहली की तरह मैं भी रह चुका हूं आक्रमक, उनके इस रवैये को नहीं करूंगा कम : अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में बने ही रहते हैं, चाहे वह क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, कोहली का कमाल हर जगह नज़र आता है। हाल ही में आईपीएल के सीज़न-9 में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे। विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ साथ एक शानदार फ़ील्डर भी हैं, लेकिन उनमें एक कमी भी है और वह ये कि कोहली को ग़ुस्सा जल्दी आता है। जो कई बार मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह दिख भी जाता है। लेकिन कभी कभी उनकी यही आक्रमकता टीम के लिए अच्छी भी होती है, और ये बात टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले को भी पसंद है। बैंगलोर के नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में हुए अभ्यास कैंप के आख़िरी दिन एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब अनिल कुंबले से विराट कोहली की इसी आक्रमकता पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इस बात को सही माना और कहा कि उनके इस रवैये में वह कोई बदलाव नहीं करना चाहते।

(मुझे विराट कोहली की आक्रमकता पसंद है, मैं भी ऐसा ही था...)

"मैं मानता हूं कि विराट काफ़ी आक्रमक हैं, जो मुझे पसंद है। अपने वक़्त में मैं भी आक्रमक हुआ करता था। कभी कभी ये चीज़ें टीम के लिए अच्छी भी होती हैं और पॉज़ीटिव रहती हैं, आप किसी के प्राकृतिक स्वाभाव को नहीं बदल सकते, ऐसा करना सही नहीं होता। मैं विराट की आक्रमकता को कम करने का कभी ख़्याल भी नहीं ला सकता।" : अनिल कुंबले अनिल कुंबले और विराट कोहली से टीम इंडिया और उनके फ़ैंस को काफ़ी उम्मीदें हैं, ये दौरा जहां अनिल कुंबले के लिए नई पारी की शुरुआत है तो कोहली की नज़र सात समंदर पार भारत को टेस्ट सीरीज़ में जीत दिलाने पर होगी।

Edited by Staff Editor